वह इमारत पुरानी सी लगती है
वह इमारत पुरानी सी लगती है
जिस की छत पर चढा करता था।
परीक्षक कर के बुलाया गया है वहीं
जहाँ कभी खुद पढा करता था।
धुधली सी यादें ताजा हो बैठी
जिन यादों मे बसा करता था।
अलबेले यारों की यारी ले बैठी
जिनसे रात भर बातें किया करता था।
वह पेड वह छाँव फिर ताजा़ हो बैठे
जहाँ रुक कर साँस लिया करता था।
वह हास्टल का सतरंगी मस्त सा जीवन
जो मैं पल पल जिया करता था।
परीक्षक कर के बुलाया गया है
वहीं
जहाँ कभी खुद पढा करता था ।
विपिन