वही हमरंग हैं हम , हर रंग हमारा है
वह हरी हरी बिंदी के साथ
गुलाबी चुनरिया ओढ़े हुए
लाल चूडियाँ खनकाती हैं
काली आंखों का बंधन वो
प्रेम जिसका एक सहारा है
वही हमरंग हैं हम , हर रंग हमारा है
कोई काले मीठे अंगूर जैसा
कोई लाल-लाल सेब के जैसा
संतरे के जैसा रसीला कोई
तो कच्चे आम जैसा खट्टा कोई
फल के हैं प्रकार ये सभी
बोलो तुम्हें कौन सा प्यारा है
वही हमरंग हैं हम , हर रंग हमारा है
अलग-अलग है आकारों का रंग
अलग-अलग है विचारों का रंग
अलग-अलग है प्रकारों का रंग
सृजनयोगी सहयोगी हैं हम
हम सब में है वो एक समरंग
हां सृजन रंग ही हमारा सहारा है
वही हमरंग हैं हम , हर रंग हमारा है