वर दे वर दे
वर दे वर दे वीणा वादिनी वर दे,
भर भर दे माँ मेरी झोली तू भर दे,
देना हैं तो मुझको माँ एक वर दे दे,
मेरे कण्ठों मे हे माँ मधुर राग भर दे,
वर दे वर दे वीणा वादिनी वर दे,
मानस पटल माँ शुद्ध ज्ञान का वर दे,
जिह्वा में ऐसी शक्ति ऐसी वाणी भर दे,
मन चंचला है वेग धारा स्थिर कर दे,
वर दे वर दे वीणा वादिनी वर वर दे,
देना हैं दीजिये शुद्धि बुद्धि का ज्ञान,
दिव्य वाणी दीजिये करूँ तेरा गुणगान,
मन हो मेरे आधीन धरुं माँ तेरा ध्यान,
वर दे वर दे वीणा वादिनी वर दे,
आँखों में दे करुणा स्नेह का वर दे,
वाणी में शीतलता मधुर स्वर भर दे,
हाथों में वीणा का ज्ञान सप्त स्वर भर दू,
संगीत मधुर की तान से सब में प्रेम भर दू,
वर दे वर दे वीणा वादिनी वर दे
वर में मुझको कण्ठ सुरीला दे दे,
जाऊं जिस ओर शोर मचा दू,
वीणा की तान पे सबको नचा दू,
जो सुने मेरी वाणी शान्ति उसको दो,
मांगे जो माँ तेरी भक्ति उसको भक्ति दो,
तेरे दर जो भी आये खाली हाथ न जाये,
वर दे वर दे वीणा वादिनी वर दे ,
मेरे अन्दर दिव्य शक्ति माँ तू भर दो,
देखे जो भक्त हमे उसे सद्बुद्धि दो,
छोड़ पाप अधर्म को आये धर्म के मार्ग,
लोभ लालच को त्यागे वो चले सदमार्ग,
तेरी भक्ति तेरी शक्ति से करे अच्छे कर्म,
वर दे वर दे वीणा वादिनी वर दे,