वट सावित्री अमावस्या
कुण्डलिया छंद
——————-
नारी की शक्ति अगर, रहे धर्म के साथ ।
कर सकती है काल से, खुद ही दो-दो हाथ।।
खुद ही दो-दो हाथ, पलट सकती विधान को।
यम के मुंह से छीन सके वह सत्यवान को ।।
कहे नवल कविराय, सुखी हों सब व्रतधारी ।
छू लें फिर आकाश, सदा भारत की नारी ।।
✍️- नवीन जोशी ‘नवल’
(स्वरचित एवं मौलिक)