वक्त ही सबसे बड़ा गुरु
जो बातें बयां नहीं होती किताबों में,
वक्त वो सब बयां कर देता है ।
गहरा से गहरा जख्म भी भर जाता है ,
वक्त ही जब इनको सहला देता है ।
कमज़ोर समझता है कोई बशर हमें ,
तो वक्त हमारी ताकत बन उभरता है ।
कौन दुश्मन और कौन हमारा दोस्त,
वक्त ही परखना भी सीखा देता है ।
वक्त चोट भी देता है और मरहम भी ,
गिरकर भी उठकर चलना सिखाता है ।
जो शख्स होता है गुरुर में बेहद दीवाना ,
वक्त उसे उसकी औकात सीखा देता है।
भरोसा करो सिर्फ खुदा पर इंसा पर नहीं,
वक्त सबके चेहरे के नवाब उठा देता है।
जिंदगी के तजुर्बे वक्त से ही तो मिलते है ,
खामियों और नेकियों का एहसास होता है।
इंसान की जिंदगी का अहम मकसद क्या है ,?
यह वक्त ही एक दिन सामने खड़ा कर देता है।
कैसे पल में बदल जाते है इंसानी रिश्ते नाते ,
हमें भी वक्त वैसे ही बदलने की सलाह देता है।
कर्म करते जाओ क्योंकि यही हमारा फर्ज है ,
उसके फल से बेपरवाह होने की सीख देता है।
इसीलिए ” अनु” के तजुर्बे से नतीजा निकला ,
की इंसान का असली गुरु वक्त ही होता है ।