वक्त ही वक्त पर वक्त न था
* वक्त ही वक्त पर वक्त न था *
*************************
मैं तुम हम थे पर वक्त न था,
मिलने को कभी अनुरक्त न था।
मिला कभी वक्त तुमको ज़रा,
दो पल मिलूं तुमसे वक्त न था।
हम हो गए थे आज़ाद वक्त से,
मिले न आप शायद वक्त न था।
मैं तुम दोनों गिरफ्त से बाहर,
व्यस्त वक्त के पास वक्त न था।
वक्त भी था और मैं तुम हम भी,
हसरतों के पास तब वक्त न था,
मनसीरत न रहे आप न रहे हम,
वक्त ही वक्त तन में रक्त न था।
************************
सुखविंद्र सिंह मनसीरत
खेड़ी राओ वाली (कैथल)