वक्त ही ना मिला
कुछ बातें की , कुछ मुलाकातें की ,
मगर वक़्त ही ना मिला तेरे साथ रहने का।
सजी धजी कई बार तुझको देखा ,
मगर वक़्त ही ना मिला सवरते देखने का।
मुस्कुराते देखा तुझको चुपके से ,
मगर वक़्त ही ना मिला तेरी बेपरवाह हसीं देखने का।
रिवाज़ो में कभी तू , कभी मैं आगे चला ,
मगर वक़्त ही ना मिला तेरे साथ चलने का।
ख्वाब बहुत सजोऐ थे हमने ,
मगर वक़्त ही ना मिला तेरे पूरा करने का।