== वक्त को पहचान लिया हमने ==
तेरे गरूर को तो करके यूँ टुकड़े-टुकड़े,
हमने भी तेरे उस भरम को तोड़ना शुरू कर दिया।
समय ने भी शुरू किये अपने तेवर बिखेरने
मैंने भी तुमसे कुछ न कहना शुरू कर दिया।
आंखें ही फेर डाली जबसे तुमने देख मुझे,
मैंने भी बेमतलब तुमको मनाना बंद कर दिया।
तूने एक गज की दूरी क्या दिखाई हमको,
हमने सौ गज दूर तुम से रहना शुरू कर दिया।
तुमने बस एक बार किया किनारा हमसे ,
हमने तेरे साये से भी दूर रहना शुरू कर दिया।
मेरा अपनापन जताना भी जब खटका तुमको ,
हमने उस पल से ही चुप रहना शुरू कर दिया।
जब से चुराई हैं तुमने सरे आम आंखें,
हम ने सरे राह तुझे अनदेखा करना शुरू कर दिया।
तुम क्या समझाओगे वक्त की पहचान हमें,
समय और हालात ने हमें सब समझाना शुरू कर दिया।
एक बे मुरव्वत बेपरवाह अपने के बजाय,
बिना अपनों के हमने तो जीना शुरू कर दिया।
——रंजना माथुर दि. 01/07/2017
मेरी स्व रचित व मौलिक रचना
©