लड़की-के अनोखी रिश्ते
अनोखे रिश्ते
लड़की- मम्मी#मम्मी- हां बेटा#लड़की – कुछ पूछना है आपसे
मम्मी – हां बोलो बेटा#लड़की – जब मैंने पापा से प्यार किया तो मुझे””अच्छी बेटी””कहा गया
जबमैंने भाई से प्यार किया तो “”प्यारी बहना”” कहा गया।
जब अपने रिश्तेदारों को प्यार किया तो मुझे””घर की रौनक”” कहा गया
लेकिनजब मैंने किसी लड़के को प्यार किया तो मुझे “”characterless””कहा गया#क्यूँ- माँ क्यूँ
क्याएक लड़का मेरा दोस्त मेरा प्यार नही हो सकता??
#क्या मै किसी लड़के को प्यार नही कर सकती??#मेराभाई जब प्यार करसकता है माँ तो मै क्यूँ नही??
क्या एक लड़की की कोई फीलिंग नही होती ??
मां कैसे है ये एक लड़की- के अनोखे रिश्ते#
क्यूँ उसको अपनी पसंद से जीने का हक़ नही दियाजाता है??