– लोग भूतकाल नही वर्तमान देखते है –
लोग भूतकाल नही वर्तमान देखते है –
भूतकाल में क्या थे,
भविष्य में क्या होंगे,
भविष्य का किसी को कुछ पता नही है,
भूतकाल जो बीत चुका,
भावी जीवन जो आएगा,
भूतकाल में राजसी वैभव हो,
धन – धान्य समृद्धि का पहरा हो,
भविष्य को किसने देखा,
भविष्य के गर्भ में तुम्हारे है क्या,
आज तुम्हारे पास है क्या,
तुमने कितना कष्ट सहा,
दुख झेले पीड़ा में पला,
इन सबसे बचके तू जरा,
क्योंकि लोग भूतकाल को नही वर्तमान देखते है,
✍️ भरत गहलोत
जालोर राजस्थान