Sahityapedia
Sign in
Home
Search
Dashboard
Notifications
Settings
12 May 2024 · 3 min read

लोकतंत्र बस चीख रहा है

लोकतंत्र बस चीख रहा है
लोकतंत्र बस चीख़ रहा है
और पतन अब दीख रहा है
सत्ता लोलुपता है व्यापित
राजनीति केवल है शापित
जनता केवल लूटी जाती
बात पड़े पर कूटी जाती
जनता की आवाज़ नहीं है
कोई नया आगाज़ नहीं है
चौथा खंभा चाटुकार है
बढ़ गया देखो अनाचार है
अधिकारों की बाते खोईं
बिना बात के आँखें रोईं
कृषकों की बस दशा वही है
रूप बदलकर डसा वही है
भाई-भाई लड़ बैठे हैं
इक-दूजे पे चढ़ बैठे हैं
हवा में घोला ज़हर किसी ने
ढाया सब पर क़हर किसी ने
शांति डरी-सहमी रहती है
कांति उड़ी-वहमी रहती है
सालों से जो रहता आया
गैर उन्हीं को फिर बतलाया
आपस में फिर फूट डालकर
दो हिस्सों में बंटवाया
शिक्षा की परिभाषा बदली
जन-जन की अभिलाषा बदली
नेता-चोर-उचक्के-सारे
मजलूमों को चुन-चुन मारें
गाँधी वाला देश नहीं हैं
बाबा-सा परिवेश नहीं है
अटल इरादे माटी हो गए
झूठों की परिपाटी हो गए
नेता जी के सपने खोए
भगत-आज़ाद फूटकर रोए
नेहरू ने जो सपना बोया
लगता केवल खोया-खोया
राम-नाम से लूट मची है
अपनों में ही फूट मची है
रहमानों ने कसमें खाईं
बिना बात के रार बढ़ाई
दो हिस्सों में बँट गए सारे
कल तक थे जो भाई-भाई
राजनीति के चक्कर में
समता, एकता भी गँवाई
नेता अपनी रोटी सेंकें
गाँव गली और गलियारों में
उनको दिखता प्रेम है केवल
बंदूकों और तलवारों में
हमको आपस में लड़वाकर
खूब मलाई मिलकर खाते
इक थाली के चट्टे-बट्टे
कुछ सिंगल कुछ हट्टे-कट्टे
संसद एक अखाड़ा बनता
वाणी-शर बेशक फिर तनता
जनता को धीरे बहलाते
उनके नायक बन-बन जाते
धूल झोंककर आँखों में भी
ख़ुद को हितकारी बतलाते
धीरे-धीरे पेट बढ़ाते
और खज़ाना चट कर जाते
इक रोटी का दसवां हिस्सा
जनता हित भी काम कराते
कल तक रहते थे जमीं पर
आज आसमाँ चढ़-चढ़ जाते
निश्छल की विनती बस इतनी
इनकी बातों में मत आना
दया,धर्म,सच्चाई का ही मिलके
सब बस साथ निभाना
तोड़े जो भाईचारे को
इस अखंड भारत प्यारे को
उसका हक-सम्मान छीनकर
सत्ता से निष्कासित कर दें
तहज़ीब-मुहब्बत बनी रहे
और तिरंगा-शान बढ़े
परचम फहरे विश्व-पटल पर
आन-बान-गुणगान बढ़े
इक उंगली में शक्ति कहाँ वो
जो मुट्ठी बनकर आ जाए
लोकतंत्र अब हाथ हमारे
संविधान भी हमारे सहारे
आओ मिलकर देश बचा लें
आओ मिल परिवेश बचा लें
बचा-खुचा बस प्यार बचा लें
प्रीत-रीत त्योहार बचा लें
देशप्रेम की डोर बचा लें
प्यारे-न्यारे छोर बचा लें
अपने कर्तव्यों को समझें
सबके मन्तव्यों को समझें
ये देश सभी का कल भी था
और आने वाले दिन में रहेगा
कौन किसे फिर चोर कहेगा
आने वाला दौर कहेगा
देशप्रेम सबसे ऊपर है
इससे आला कोई नहीं
देश रहे महबूब सदा गर
और निराला कोई नहीं
मातृभूमि-रज भाल लगाकर
निश्छल बस इक बात कहे
प्यार पनपता रहे यहाँ पर
सुख-दुःख बाँटें इक-दूजे के
आओ गले अब मिलकर साथी
अपना प्यारा देश बचाएँ
फिर से महक उठे ये धरती
इक ऐसा परिवेश बनाएँ
प्यारा अपना देश बनाएँ
न्यारा अपना देश बनाएँ
आओ अपना देश बनाएँ
मिलके अपना देश सजाएँ
आओ साथी ! आओ साथी!
आओ साथी ! आओ साथी!
मिलके प्यारा देश बचा लें।

अनिल कुमार निश्छल
हमीरपुर , बुन्देलखण्ड

92 Views

You may also like these posts

Oh, what to do?
Oh, what to do?
Natasha Stephen
गले लगा लेना
गले लगा लेना
हिमांशु बडोनी (दयानिधि)
कौन दिल बहलाएगा?
कौन दिल बहलाएगा?
सुशील भारती
SAARC Summit to be held in Nepal on 05 May, dignitaries to be honoured
SAARC Summit to be held in Nepal on 05 May, dignitaries to be honoured
World News
तुम दरिया हो पार लगाओ
तुम दरिया हो पार लगाओ
दीपक झा रुद्रा
मन और मौन
मन और मौन
पूर्वार्थ
अब आदमी के जाने कितने रंग हो गए।
अब आदमी के जाने कितने रंग हो गए।
सत्य कुमार प्रेमी
एक अकेला सब पर भारी
एक अकेला सब पर भारी
डॉ.एल. सी. जैदिया 'जैदि'
*यादें प्रियतम की*
*यादें प्रियतम की*
Krishna Manshi
जीवन भर चलते रहे,
जीवन भर चलते रहे,
sushil sarna
मेघाें को भी प्रतीक्षा रहती है सावन की।
मेघाें को भी प्रतीक्षा रहती है सावन की।
लक्ष्मी वर्मा प्रतीक्षा
वक्त, बेवक्त मैं अक्सर तुम्हारे ख्यालों में रहता हूं
वक्त, बेवक्त मैं अक्सर तुम्हारे ख्यालों में रहता हूं
Nilesh Premyogi
अभी भी जारी है जंग ज़िंदगी से दोस्तों,
अभी भी जारी है जंग ज़िंदगी से दोस्तों,
डॉ. शशांक शर्मा "रईस"
मैं मन की भावनाओं के मुताबिक शब्द चुनती हूँ
मैं मन की भावनाओं के मुताबिक शब्द चुनती हूँ
Dr Archana Gupta
"अवमानना"
Dr. Kishan tandon kranti
4886.*पूर्णिका*
4886.*पूर्णिका*
Dr.Khedu Bharti
5. इंद्रधनुष
5. इंद्रधनुष
Rajeev Dutta
आंखें मूंदे हैं
आंखें मूंदे हैं
इंजी. संजय श्रीवास्तव
तू बढ़ता चल....
तू बढ़ता चल....
AMRESH KUMAR VERMA
नज़्म
नज़्म
सुरेखा कादियान 'सृजना'
देखिए आप अपना भाईचारा कायम रखे
देखिए आप अपना भाईचारा कायम रखे
शेखर सिंह
~~~~हिन्दी गजल~~~~
~~~~हिन्दी गजल~~~~
Surya Barman
विषय-समस्या!
विषय-समस्या!
Priya princess panwar
कृष्ण कन्हैया
कृष्ण कन्हैया
Rambali Mishra
अर्धांगिनी
अर्धांगिनी
Buddha Prakash
☺️
☺️
*प्रणय*
*Flying Charms*
*Flying Charms*
Poonam Matia
अवचेतन और अचेतन दोनों से लड़ना नहीं है बस चेतना की उपस्थिति
अवचेतन और अचेतन दोनों से लड़ना नहीं है बस चेतना की उपस्थिति
Ravikesh Jha
ये पैसा भी गजब है,
ये पैसा भी गजब है,
Umender kumar
पत्थर तोड़ती औरत!
पत्थर तोड़ती औरत!
कविता झा ‘गीत’
Loading...