लेख
(1)
तुम्हे कभी इंतजार
नहीं करना चाहिए,
हद से ज्यादा ।
तुम्हे हमेशा
अपने समय से ही
चलना चाहिए ।।
(2)
किसी कि जिंदगी का क्या भरोसा ।
जो है सब आज है, कल किसने देखा ।
किस्सा ए ज़िंदगी का ना जाने कब खत्म हो जाए ।
इस कातिल हवा का कफन किसके सिर चढ़ जाए ।
(3)
जमाने भर ढूंढता रहा में,
इन आंखों का सुकून ।
फिर किसी रोज़ तुम,
दिखी और इन्हें राहत मिली ।।
(4)
छुपा कर जहन में बातों को ,
कब तलक ये शिकवे रखोगे।
अकेले आए हो अकेले ही जाना है।
कह सको तो कह दो ,
बाद में सिर्फ मलाल करोंगे ।
(5)
इम्तिहानों भरा है ज़िंदगी का ये सफर ।
हर कदम पर इम्तिहान होगा ।
रुको चाहे ,या चलो फिर ।
बाद में सिर्फ परिणाम होगा ।
(6)
हसीन ख्वाब है और हकीकत सी खुशी।
जिन्दगी लाजवाब और मैं खुश नसीब।।