लेखक की सफलता
मैं जालौर जाने के लिए अंसारी बस में नवापुरा से चढ़ गया। फिर *राउता * से दो यात्री चढ़े और मेरे सामने वाली सीट पर विराजमान हो गए। एक के हावभाव-बोलचाल के ढंग से स्कूल के सहपाठी अशोक की याद आयी। मुझसे रहा न गया। आखिरकार पूछ बैठा, “कही आप अशोक तो नहीं?” उन्होंने मुझे गौर से देखा। पहचानने की कोशिश की। याद आते ही उछल पड़े। कहा, “अरे” “शंकर” तुम? मेने हामी भरी तो उन्होंने गर्मजोशी से मुझे गले लगाया। हम दोनों पुरानी स्मृतियों में गुम खोकर गपशप मारने तल्लीन हो गए। पारिवारिक बातों का आदान-प्रदान होता रहा। बातों का सिलसिला यूँ ही आगे बढ़ता कि अशोक को कुछ याद आ गया। मुझसे कहा, “मुझे अच्छी तरह से याद है कि स्कूल की पढ़ाई के दौरान तुम्हें तेज बुखार आया था विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं को अपनी रचना भेजते थे जोकि सखेद लौट आती थी” यह कहकर अशोक जोरों से हंस पड़े। उनके अर्धपूर्ण मजाक पर पास में बैठे यात्री मुस्कराने लगे। मैंने उनकी बातों का रती भर भी बुरा नहीं माना। मैं तो इस बात से गदगद हो रहा था कि कोई तो सहपाठी मिला, जिसे मेरे शौक उनको अभी भी याद है। अपनी बात आगे बढ़ाते हुए अशोक ने पूछा, “आज भी लेखन जारी है या हालातों से हारकर छोड़ दिया?” मैंने अपना पक्ष रखतें हुए कहा, “स्कूल की पढ़ाई पूरी करके अपनी पुश्तैनी कारोबार में रम गया। उसके बाद कॉलेज फिर कम्पीटीशन तैयारी। इस लिए अपनी जिंदगी को सवारने के लिए थोड़ा बहुत लेखन छूट गया था परन्तु अब वापस चालू कर दिया है” कुछ ही दिनों पहले मेरे द्वारा एक छोटी सी रचना लिखकर पत्रकार को भेजी। इसे मेरा सौभाग्य समझो, दुर्भाग्य वो रचना अखबार में छप गई। उनके बाद फिर कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। बस तभी से लेखनी की पुनरावृत्ति हो गई। “मैंने उत्साहित होकर,तत्परता दिखाते हुए, ब्रीफ़केस में से प्रकाशित अपनी रचनाओं की फोटो कॉपी वाली फाइल अशोक को थमाई,पढ़ने के लिए। अशोक को तल्लीनता पूर्वक अपनी रचनाएँ पढ़ते हुए देख, मैं सोंचने लगा, वो खुश होकर मेरी पीठ थपथपाई। प्रंशसा के पुल बांधते हुए मुझे कहा, “शाबाश” !! आखिर लेखक बनने में कामयाब हो ही गए। “आशा के विपरीत थोड़ी रचनाएँ पढ़ने के बाद, फाइल लौटते हुए शंका जताते हुए उन्होंने मुझसे पूछा- “”ये सारी रचनाएँ तुमने खुद लिखी है या किन्ही पत्र-पत्रिकाओं में से…………………..।””
में तुरंत बोल उठा नहीं-नही अशोक मेने खुद ने लिखी। अशोक की अधूरी बात का अर्थ समझने में देरी नहीं हुई मुझे। अब मैं उन्हें कैसे विश्वास दिलाता की असफलता का स्वाद चखे बिना सफलता का मीठा फल पाना मुश्किल हैं। मैं मन ही मन में आनंदित था कि मेरी रचनाओं में दम हैं। तभी तो अशोक ने अपनी जिज्ञासा शांत करने लिए ऐसा प्रश्न पूछा।
✍️शंकर आँजणा नवापुरा धवेचा
बागोड़ा जालौर-343032
मोबाइल नम्बर8239360667