लिपस्टिक की दुहाई
लिपस्टिक की दुहाई**
सुनिये लिपस्टिक का भी ज़रा रोना
अरे जब से आया ,हाय ये मुआ क्रोना।
मास्क लगा कर रखते हैं सब अब तो
कदर हाथों की जिनको ,बार बार है धोना।
अपना तो कोई मोल अब रहा न भाई
ड्राइंग करते हैं बच्चे समझ करैयोना (crayons)
कोई मुंह न लगाये अब तो मुझे
मिला है ड्रैसिंग टेबल का एक कोना।
बदल बदल कर रंग ,हम सब को भाते थे
इतनी मंदी आयी ये भैया, भूला मुझको सोना।
अगर लगा भी ले मुझको ये महिलाएं
आधी पेट के अंदर मूझे जाना पड़े सुनो ना।
कितनी दुखियारी मैं हूं इस दुनिया में रह के
कभी पास हमारे बैठ,दुख हमरा पूछो ना।😭😭
सुरिंदर कौर