*”लाल टमाटर”*
“लाल टमाटर”
आओ बच्चों देखो कितना प्यारा सा ,
पके हुए ये लाल टमाटर।
पोटेशियम कैल्शियम विटामिनों से भरपूर,
सेहतमंद रखता ये लाल टमाटर।
खाकर देखो कितना अच्छा लगता ,
सब्जी चटनी कैचप में मजेदार लाल पके टमाटर।
?????????
आलू गोभी मटर प्याज संग सब्जियों का स्वाद बढ़ाता ,
चटनी बनती पकौड़े में बड़े बूढे बच्चों को भी खूब भाता।
नमक काली मिर्च नींबू का रस डालकर ,
टमाटर प्याज धनिया पत्ती भेल बनाते।
समोसे कचौड़ी ब्रेड पकौड़े में कैचप लगाकर,
स्वादिष्ट बच्चों को है लुभाते।
????????
गोल गोल हरे पीले लाल टमाटर गुणकारी ,
थैला लेकर बाजार जाओ ले आओ लाल पके टमाटर।
हरी मिर्च धनिया पत्ती संग सिलबट्टे पे चटनी बनती है जब लाल टमाटर।
?????????
सूप पियो गर्म गर्म ठंडी हवाओं को दूर भगाओ,
मूली गाजर टमाटर सलाद में रोजाना ही खाओ।
आँखों की रोशनी बढ़ती पाचन शक्ति भी अच्छी रहती ,
शरीर में रक्त संचार हो मजबूती मिलती सेहत तन्दरुस्त रहती।
?????????
उत्तम स्वास्थ्य वर्धक है ये गुणकारी होता ,
लोह तत्व की कमी भी पूरी करता फायदेमंद साबित होता।
गोल गोल काटकर टमाटर धूप में सुखाते ,
नमक काली मिर्च लगाकर बच्चे चिप्स की तरह से खा जाते।
??????????
हरा भरा पौधा पीले फूलों में जब खिल जाता,
हरे टमाटर समय पे लाल पक जाते सेव फल की तरह से दिखता।
गुणकारी होता है लाल रंग पका टमाटर ,
बच्चों रोजाना खाने में शामिल कर लो बहुत स्वादिष्ट है ये लाल टमाटर।
शशिकला व्यास✍
?????????