लाउड स्पीकर और हनुमान चालीसा (एक हास्य व्यंग)
जय हनुमान ज्ञान गुण सागर।
तुमने किए सबके दांव उजागर।।
स्पीकर दूत अतुलित बल धामा।
तुमने कराए सब जगह है ड्रामा।।
मंदिर मस्जिद के लाउड स्पीकर उतरवाए।
नही उतारे तो उसकी आवाज कम करवाएं।।
तुमरे हाथ पार्टियों के ध्वज विराजे।
उनके पीछे करते वे अपने काजे।।
चारो तरफ ही है शोर तुम्हारा।
लाउड स्पीकर की मारी मारा।।
तुम्हारा मंत्र सभी नेताओ ने माना।
उसके पीछे करते काले कारनामा।।
तुम हो महावीर विक्रम बंजरांगी।
तुम्हारे साथ सभी पार्टी के संगी।।
जब जब तुम्हारा हम नाम सुनवे।
निकट हमारे पास कोई नही आवे।।
पुलिस बल भी पीछे हो जाए।
जब तुम्हारा नाम कोई सुनाए।।
विकट रूप तुमने सबको दिखाया।
डर के मारे तुम्हारे निकट न आवा।।
जय जय लाउड स्पीकर गुसाई।
अब तो शांति करो तुम भी भाई।।
आर के रस्तोगी गुरुग्राम