लव मैरिजvsअरेंज मैरिज
ताल मेल की कमी बनी रहे,
किया कहीं गर लव मैरिज।
रोज रोज बिगड़ी रहे यूँ,
ज्यों खड़ी रहे गाड़ी गैरेज।
ठनी रहे, तनी रहे,
अड़ी रहे ,लड़ी रहे ।
सातों दिन आठ पहर,
छाती पर चढ़ी रहे।
अगर है पैशन व
ढेर सारा कैरेज,
तभी करना यारों लव,
व लव मैरिज।
अरेंज मैरिज
—————
सारा जीवन संग चलना तो,
ऐरेन्ज मैरिज गहो।
भाई बहन मां बाप खुश,
तुम भी खुश रहो।
संस्कारी लड़की मिले,
ले गृहस्थ सम्भाल।
रिश्तों की करे कदर वो,
जीवन बने खुशहाल।
लवमैरिज पुष्प सेमर का,
ऐरेन्ज गुलाब का फूल।
ऐरेन्ज को ऐरेन्ज करो,
लव को जाओ भूल।
भारत जैसे देश में
लवमैरिज न फिट,
सभी विवाहों में है
ऐरेन्ज मैरिज हिट।
सतीश सृजन, लखनऊ.