लफ्ज़
लफ्जों का जिंदगी में अहम महत्व होता है,
लफ्ज़ अगर अच्छे हों तो जिंदगी संवर जाती है,
और लफ्ज़ अच्छे न हो तो ज़िंदगी बिगड़ जाती है।
लफ्जों का जिह्वा और व्यक्तित्व से खास ताल्लुक होता है,
लफ्ज़ अच्छे हों तो समाज में व्यक्ति की इज़्ज़त बनी रहती है,
अन्यथा समाज के लोग गलत लफ्जों के कारण व्यक्ति के व्यक्तित्व को जलील करते हैं,
गलत लफ्जों के कारण देश की रिश्ते भी तार तार हो जाते हैं,
विदेश नीति भी लफ्जों का हो फलसफा है,
इसलिए,
अपने लफ्जों पर लगाम बनाए रखो,
ताकि,
अपनी इज्जत अपने हाथ बनी रहे।
घोषणा – उक्त रचना मौलिक अप्रकाशित एवं स्वरचित है। यह रचना पहले फेसबुक ग्रुप या व्हाट्स ग्रुप पर प्रकाशित नहीं हुई है।
डॉ प्रवीण ठाकुर
भाषा अधिकारी
निगमित निकाय भारत सरकार
शिमला हिमाचल प्रदेश।