#लघुवृत्तांत
#लघुवृत्तांत
■ पशु कौन……?
【प्रणय प्रभात】
शहर के बीच स्थित बड़े चौक की बात है। जहां चार नौजवान घेरा सा बना कर खड़े थे। सूरत-शकल और पहनावे से अच्छे घरों के प्रतीत हो रहे थे। उनमें से दो के हाथ मे पॉलीथिन थी। जिनमे क़रीब दो दर्जन केले थे। वे बारी-बारी से एक-एक केला निकालते। उसे खाते और छिलका बीच सड़क पर उछाल देते।
आसपास ही घूमते दो आवारा पशु सड़क पर गिरे छिलके को तुरंत निगल जाते। इस नज़ारे को देख कर में यह तय नहीं कर पाया कि पशु आख़िर कौन था? यदि आप तय कर पाएं तो मुझे ज़रूर बताएं।
😅😅😅😅✍🏻😅😅😅😅
-संपादक-
न्यूज़&व्यूज़
श्योपुर (मप्र)