*रोते बूढ़े कर रहे, यौवन के दिन याद ( कुंडलिया )*
रोते बूढ़े कर रहे, यौवन के दिन याद ( कुंडलिया )
■■■■■■■■■■
रोते बूढ़े कर रहे , यौवन के दिन याद
हुए रिटायर जिस दिवस, खाली उसके बाद
खाली उसके बाद ,कमर फिर झुकती जाती
करें हाथ कम काम ,उपेक्षा सदा सताती
कहते रवि कविराय , देह का बोझा ढोते
तकिए गीले रोज , कभी दिन ही में रोते
●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●
रचयिता : रवि प्रकाश ,बाजार सर्राफा
रामपुर (उत्तर प्रदेश)
मोबाइल 99976 15451