रोटियाँ
इंसा को तो हर रोज नचाती हैं रोटियाँ
भूखों को अपनीओर लुभाती हैं रोटियाँ
******************************
इंसा को भी इंसा से लड़ाती हैं रोटियाँ
वजूद ए जिंदगी भी बचाती हैं रोटियाँ
*****************************
चटनी के संग भी सुहाती हैं रोटियाँ
सालन के संग रंग जमाती हैं रोटियाँ
*****************************
किसी को सुखी सुखी भाती हैं रोटियाँ
तर घी भी आजमाई जाती हैं रोटियाँ
*****************************
कुत्ता कहीं किसी को बनाती हैं रोटियाँ
नारी कहीं जिस्मो से कमाती है रोटियाँ
*******************************
पसीना बहाके ही तो आती हैं रोटियाँ
इंसा को मेहनतकश बनाती हैं रोटियाँ
******************************
देश मेरे जैसी कहाँ मिल पाती हैं रोटियाँ
कपिल चल घर अपने बुलाती हैं रोटियाँ
******************************
कपिल कुमार
04/11/2016