रोज़ डे
रोज़ डे तो रोज़ होता है
बस मना कर तो देखिए
आपके अपनों के साथ
रोज़ समय बिताकर तो देखिए ।।
जैसा रोज़ डे पर करते हो
हर दिन करके तो देखिए
फूल तो खुशियों का प्रतीक है
एक फूल रोज़ देकर तो देखिए ।।
फूल प्रेमिका या पत्नी को ही नहीं
सभी अपनों को देकर तो देखिए
रोज़ किसी अपनें के छोटे बड़े
गमों को बांटकर तो देखिए ।।
एक रोज़ किसी जरूरतमंद
बच्चे को देकर तो देखिए
उसकी मुस्कान के लिए थोड़ा
प्रयास करके तो देखिए ।।
???