Sahityapedia
Sign in
Home
Search
Dashboard
Notifications
Settings
15 Jun 2024 · 3 min read

रिश्तों का बंधन

सत्य घटना पर आधारित लघुकथा –
रिश्तों का बंधन
***************
एक साहित्यिक आयोजन के आमंत्रण हेतु शुरु हुआ आभासी संवाद का सिलसिला आगे बढ़ते बढ़ते हुए उस समय रिश्तों के बंधन तक जा पहुंचा। जब शशि ने करण के लिए राखी भेजने की बात कही, तब करण ने उसे सहर्ष स्वीकार कर खुद उसके घर आने का न केवल आश्वासन दिया,‌ बल्कि राखी के दिन अपनी बहन से राखी बंधवाने के बाद लगभग २०० किमी दूर जब शशि के घर पहुंचा तो शशि को सहसा विश्वास नहीं हुआ, लेकिन अविश्वास करती भी कैसे? बड़ा होकर भी जब करण ने उसके पैर छुए तो शशि की आंखों में आँसू आ गए। उसने भी करण के पैर छुए और फिर करण के गले लगकर रो पड़ी।
करण ने उसके आंसू पोंछ कर उसे आश्वस्त किया और फिर दोनों घर के भीतर गए, जहाँ शशि की बेटी करण के लिए जलपान लेकर आई।
लेकिन करण ने शशि से कहा- पहले तू राखी बांधेगी । उसके बाद मैं जलपान नहीं सीधे भोजन करुंगा। सुबह से मैंने कुछ भी नहीं खाया है। वैसे भी औपचारिकता निभाना मुझे बिल्कुल पसंद नहीं है।
शशि ने करण का टीका कर आरती उतारने के बाद जब उसकी कलाई पर राखी बांधी, तब उसके चेहरे पर आत्मसंतोष का भाव था। करण ने परंपरानुसार शशि के पैर छुए और अपने बैग से निकाल कर उसके हाथों में एक पैकेट पकड़ाने लगा, तो शशि ने लेने से इंकार कर दिया। तो करण ने कहा, कि ये सिर्फ तेरे भाई का आशीर्वाद भर है। फिर भी तू मना करेगी, तो मैं भी चुपचाप चला जाऊँगा और फिर कभी नहीं आऊँगा। आगे से तू अपनी राखी डाक से भेजती रहना।
अब शशि के सामने अब कोई विकल्प नहीं बचा, उसने चुपचाप पैकेट ले लिया।उसके बाद शशि, उसकी बेटी और करण ने साथ बैठकर खाना खाया।
शाम को करण ने जब वापस जाने को कहा तो शशि ने करण को यह कहते हुए रुकने को आग्रह किया कि पहली बार आप मिले और पहली बार ही घर आए हैं, तो क्या एक दिन इस बहन की खुशी के लिए रुक नहीं सकते?
करण कुछ बोल न सका और शशि के सिर पर अपना हाथ रख जाने का विचार त्याग दिया।
शशि ने करण का जिस तरह से ध्यान रखा, देर रात तक उससे ढेर सारी बातें करती रही, उसकी आंखों में ख़ुशी के बहते आंसुओं से करण भावुक हो गया।
अगले दिन शशि ने करण को खाना खिलाने के बाद ही जाने दिया। जाते हुए उसने करण से कहा भैया जी रिश्तों के इस बंधन को सदा मजबूत ही रखना और अपनी इस बहन को भूल मत जाना।
करण ने शशि के पैर छुए और उसका हाथ पकड़ कर अपने सिर पर रखकर उसे आश्वस्त करने के साथ आशीर्वाद देकर जाने की अनुमति मांगी।
आंखों में आँसू भरे और भावुक मन से शशि ने हाँ में सिर हिला दिया शशि और उसकी बेटी ने भी करण के पैर छुए और अपनी राह पकड़ी। दोनों ओझल होने तक करण को जाते हुए देखती रहीं।

सुधीर श्रीवास्तव
गोण्डा उत्तर प्रदेश

Language: Hindi
60 Views

You may also like these posts

ये मतलबी दुनिया है साहब,
ये मतलबी दुनिया है साहब,
Umender kumar
काली रात
काली रात
Rambali Mishra
ज़िंदगी हो
ज़िंदगी हो
Dr fauzia Naseem shad
गांव की याद
गांव की याद
Punam Pande
कुल मर्यादा
कुल मर्यादा
Rajesh Kumar Kaurav
मां बेटी और बहन, महिलाओं का शश्क्तिकरण ।
मां बेटी और बहन, महिलाओं का शश्क्तिकरण ।
Jaikrishan Uniyal
भाषा
भाषा
Dr.Pratibha Prakash
” असंतुष्टि की गाथा “
” असंतुष्टि की गाथा “
ज्योति
** सीने पर गहरे घाव हैँ **
** सीने पर गहरे घाव हैँ **
सुखविंद्र सिंह मनसीरत
बरसने दो बादलों को ... ज़रूरत है ज़मीं वालों को ,
बरसने दो बादलों को ... ज़रूरत है ज़मीं वालों को ,
Neelofar Khan
जिंदगी का एकाकीपन
जिंदगी का एकाकीपन
मनोज कर्ण
जब  फ़ज़ाओं  में  कोई  ग़म  घोलता है
जब फ़ज़ाओं में कोई ग़म घोलता है
प्रदीप माहिर
मौला   अली  का  कहना  है
मौला अली का कहना है
shabina. Naaz
जिंदगी आगाज है
जिंदगी आगाज है
Manoj Shrivastava
हम सब भारतवासी हैं ...
हम सब भारतवासी हैं ...
Sunil Suman
दो घड़ी अयन फिर बच्चा हो गया
दो घड़ी अयन फिर बच्चा हो गया
Mahesh Tiwari 'Ayan'
होलिका दहन कथा
होलिका दहन कथा
विजय कुमार अग्रवाल
मनु
मनु
Shashi Mahajan
तभी भला है भाई
तभी भला है भाई
महेश चन्द्र त्रिपाठी
" क्यों? "
Dr. Kishan tandon kranti
अनमोल मिलन
अनमोल मिलन
Sagar Yadav Zakhmi
मुझको इंतजार है उसका
मुझको इंतजार है उसका
gurudeenverma198
अच्छी-अच्छी बातें (बाल कविता)
अच्छी-अच्छी बातें (बाल कविता)
Ravi Prakash
चलो बीज बोते हैं
चलो बीज बोते हैं
Girija Arora
जीने दो मुझे अपने वसूलों पर
जीने दो मुझे अपने वसूलों पर
goutam shaw
मेरा नौकरी से निलंबन?
मेरा नौकरी से निलंबन?
ऐ./सी.राकेश देवडे़ बिरसावादी
सापटी
सापटी
Dinesh Yadav (दिनेश यादव)
मेरा  साथ  दे  दो आज  तो मैं बन  सकूँ  आवाज़।
मेरा साथ दे दो आज तो मैं बन सकूँ आवाज़।
रामनाथ साहू 'ननकी' (छ.ग.)
होली के मजे अब कुछ खास नही
होली के मजे अब कुछ खास नही
Rituraj shivem verma
कागज़ की आज़ादी
कागज़ की आज़ादी
Shekhar Chandra Mitra
Loading...