रिमझिम
रिमझिम रिमझिम बदरा बरसे
सावन के पड़ गये है झूले
खेत खलिहानों में हरियाली छाई
नाच उठे तटिनी के कूले
अवनि पहने धानी चूनरी
मद मस्त हो अम्बर तक झूली
खेतों में अमराई छायी
बरखा अपने संग सावन लाई
तन झुलसे और मन झुलसे
अंग अंग में उमसता आए
पड़े जब रिमझिम नीर फुहारें
बरसे जब घनघोर घोर घटायें
नील नभ में इन्द्रधनुष सजे
जन मन का अंग अंग खिले
चेहरों पर तरूणाई आयी
बदरा अपने संग सावन लाई
जब देखा मैंने पगलाई बूँदों को
मन मेरा चपला चंचल हो गया
छुआ जब उन बारिश बूँदों को
मन मेरा भीगा भीगा मचल गया
लोटा बचपन पूर हुआ मेरा सपन
सौधी मिट्टी की खूशबू समाई
बरखा अपने संग सावन लाई