राष्ट्रीय युद्ध स्मारक (गीत)
राष्ट्रीय युद्ध स्मारक (गीत)
**********************************
अमर शहीदों का वंदन राष्ट्रीय युद्ध स्मारक
(1)
यह पावन स्थान शौर्य की गाथाओं को गाता
सुनो वायुमंडल इसका सैनिक संगीत सुनाता
नाम लिखे हैं वीरों के जो लड़े युद्ध संहारक
अमर शहीदों का वंदन राष्ट्रीय युद्ध स्मारक
(2)
नमन करो वीरों को जो दुश्मन से जा टकराए
आजादी के बाद युद्ध में अपने प्राण गंवाए
आओ उनकी भरें आग जिनकी क्षमता थी
मारक
अमर शहीदों का वंदन राष्ट्रीय युद्ध स्मारक
**********************************
रचयिता: रवि प्रकाश, बाजार सर्राफा,रामपुर (उत्तर प्रदेश) मोबाइल 99976 15451