*राम-राम कहकर ही पूछा, सदा परस्पर हाल (मुक्तक)*
राम-राम कहकर ही पूछा, सदा परस्पर हाल (मुक्तक)
_________________________
राम-राम कहकर ही पूछा, सदा परस्पर हाल
शुरू हुआ विक्रम संवत से, जिनका नूतन साल
नमन-नमन सौ बार नमन वह, पूर्वज श्रेष्ठ हमारे
धोती कुर्ता टोपी पहने, जिनकी प्रमुदित चाल
————————————–
रचयिता: रवि प्रकाश
बाजार सर्राफा, रामपुर, उत्तर प्रदेश
मोबाइल 9997615451