राम मंदिर
राम मंदिर नींव पूजन 05अगस्त 2020 की रचना
पांच सदियों की आस पूरी हो गई आज
भव्य राम मंदिर अब बनेगा अयोध्या में
कलयुग का बनवास पूरा अब होगा शीघ्र
अपने ही महल में राम आयेंगे अयोध्या में
शांति मिलेगी कार सेवकों की आत्मा को
जिनने गवांये प्राण राम की अयोध्या में
हनुमत गुण गायेंगे लक्षमण हरषायेंगे
सीता संग बिराजेंगे अब रामजी अयोध्या में
़़़़़़़ अशोक मिश्र