Sahityapedia
Sign in
Home
Search
Dashboard
Notifications
Settings
8 Sep 2023 · 2 min read

रामनाम सत्य है

रामनाम सत्य है
**********
जीवन का अंतिम सत्य रामनाम
जिसे मानव जीवन भर
नजरअंदाज कर बड़ा होशियार बनता है
सबकुछ जानते हुए भी खुद को गुमराह करता है,
अंतिम सत्य को ही पहला झूठ समझता है
सारे उल्टे सीधे काम करता,
दुनिया को बेवकूफ बनाता है
भ्रष्टाचार अनाचार, अत्याचार, लूटमार
चोरी बेईमानी, अनेकों गलत काम करता है
नारियों का अपमान और व्यभिचार करता है
अनीति की राह पर चलकर
धन दौलत, संपत्ति के पहाड़ खड़ा कर से
खुद को बड़ा आदमी बताता है,
निर्बल, गरीब असहायों की आह लेता है
और घमंड में चूर हो खुश होता रहता है
बेशर्मी से मुस्कराता है,
आज की तारीख में वो खुद को
किसी शहँशाह से कम कहाँ समझता है।
जो पूर्ण सत्य है, उसे ही कोरी बकवास समझता है,
और आँख मूंद आसमान में उड़ता है।
पर उस समय जब सब कुछ होकर भी
उसके पास कुछ भी नहीं होता है,
धन दौलत ताकत शोहरत और जो भी अपने थे
तब कोई भी उसके काम नहीं आते
एक एक कर उससे दूर होते जाते हैं,
क्योंकि उन्हें पता हो चुका होता है
कि अब वो उनके किसी काम नहीं आने वाला
तब वे किसी और का द्वार खटखटाते हैं
और तब वो बीमारियों की मार
या दुश्मन के वार अथवा दुर्घटना का शिकार हो
बस! पछताता रहता है,
तब राम का नाम जुबां पे आता तो है
फिर भी वह सत्य को झुठलाता है
जाने कितनी अंतिम यात्राओं में वो गया होता
फिर भी उसके कान में राम नाम सत्य है
का स्वर नहीं घुसा होता
क्योंकि वो इस अवसर पर भी
महज औपचारिकता निभाने को उतावला होता है,
ऐसे में उसे राम नाम की सत्यता ज्ञान नहीं हो पाता
और जब उसकी शवयात्रा में
रामनाम सत्य का औपचारिक स्वर गूंजता है
तो उसके कानों में वो भी नहीं कौंधता है,
क्योंकि उसके शरीर से उसके प्राणों का
तब पलायन हो चुका होता है,
राम नाम सत्य का ज्ञान फिर उसे कहाँ हो पाता?
और शायद इसीलिए हमें आपको भी
राम नाम की सत्यता पर विश्वास ही नहीं होता।
क्योंकि रामनाम का ज्ञान जो नहीं होता।

सुधीर श्रीवास्तव
गोण्डा उत्तर प्रदेश
© मौलिक स्वरचित

Language: Hindi
137 Views

You may also like these posts

आखिर कब तक इग्नोर करोगे हमको,
आखिर कब तक इग्नोर करोगे हमको,
शेखर सिंह
*ऋषि नहीं वैज्ञानिक*
*ऋषि नहीं वैज्ञानिक*
Poonam Matia
परिमल पंचपदी-- वार्णिक (नवीन विधा)
परिमल पंचपदी-- वार्णिक (नवीन विधा)
रामनाथ साहू 'ननकी' (छ.ग.)
सेवन स्टेजस..❤️❤️
सेवन स्टेजस..❤️❤️
शिवम "सहज"
नैतिक वचन
नैतिक वचन
ओम प्रकाश श्रीवास्तव
Thought
Thought
अनिल कुमार गुप्ता 'अंजुम'
आदमी हैं जी
आदमी हैं जी
Neeraj Agarwal
*थियोसॉफिकल सोसायटी से मेरा संपर्क*
*थियोसॉफिकल सोसायटी से मेरा संपर्क*
Ravi Prakash
Subject-Patriotism
Subject-Patriotism
Priya princess panwar
मनोकामना माँ की
मनोकामना माँ की
Sudhir srivastava
"चिन्हों में आम"
Dr. Kishan tandon kranti
इस जहां में यारा झूठ की हुक़ूमत बहुत है,
इस जहां में यारा झूठ की हुक़ूमत बहुत है,
Shikha Mishra
चाय
चाय
अंकित आजाद गुप्ता
स्वयं से सवाल
स्वयं से सवाल
Rajesh
नवगीत : हर बरस आता रहा मौसम का मधुमास
नवगीत : हर बरस आता रहा मौसम का मधुमास
Sushila joshi
Unrequited
Unrequited
Vedha Singh
जय माँ ब्रह्मचारिणी
जय माँ ब्रह्मचारिणी
©️ दामिनी नारायण सिंह
तेरी उल्फत के वो नज़ारे हमने भी बहुत देखें हैं,
तेरी उल्फत के वो नज़ारे हमने भी बहुत देखें हैं,
manjula chauhan
रोटी चहिए, कपड़ा चहिए या मकां चहिए
रोटी चहिए, कपड़ा चहिए या मकां चहिए
सिद्धार्थ गोरखपुरी
जीवन के सफ़र में
जीवन के सफ़र में
Surinder blackpen
दिल के कागज़ पर हमेशा ध्यान से लिखिए।
दिल के कागज़ पर हमेशा ध्यान से लिखिए।
राजीव नामदेव 'राना लिधौरी'
मेरे शहर बयाना में भाती भाती के लोग है
मेरे शहर बयाना में भाती भाती के लोग है
The_dk_poetry
समाज और सोच
समाज और सोच
Adha Deshwal
सावन और बचपन
सावन और बचपन
डॉ. एकान्त नेगी
नेह ( प्रेम, प्रीति, ).
नेह ( प्रेम, प्रीति, ).
Sonam Puneet Dubey
पं. टोटकेश्वर (टोने वाले) को इत्ती सी अक़्क़ल तो होनी चाहिए कि
पं. टोटकेश्वर (टोने वाले) को इत्ती सी अक़्क़ल तो होनी चाहिए कि
*प्रणय*
ग़ज़ल
ग़ज़ल
seema sharma
बच्चे पढ़े-लिखे आज के , माँग रहे रोजगार ।
बच्चे पढ़े-लिखे आज के , माँग रहे रोजगार ।
Anil chobisa
कहा जाता
कहा जाता
पूर्वार्थ
मुश्किल है हिम्मत करना
मुश्किल है हिम्मत करना
अरशद रसूल बदायूंनी
Loading...