Sahityapedia
Sign in
Home
Search
Dashboard
Notifications
Settings
19 Aug 2022 · 5 min read

राधेय

एक लड़का था । उसकी उम्र करीब दस या बारह साल की थी । वह इधर कुछ दिनों से नितयप्राय सुबह दस बजे के आस पास पता नहीं कहां से आ कर मेरी क्लिनिक पर प्रगट हो कर बाहर पड़ी किसी खाली बैंच पर बैठ जाया करता था । वो आते समय रोज़ अपने हाथ में एक हरे पत्तल का दोना लिये होता था जो कभी समोसे , जलेबी , रस्गुल्ले तो कभी खस्ता कचौड़ी आदि जैसे व्यंजनों से भरा होता था । वो मेरे सामने बैठ कर अपनी दोनों टांगे हिला हिला कर उस नाश्ते को बड़े मज़े से खाता था । चूंकि बचपन में बैठे बैठे टांगे हिलाने पर मैं कई बार डांट खा चुका था अतः उसका यूं टांगे हिलाना मुझे खराब नहीं लगता था । उन दिनों वो हाल ही में खुली हमारी पहली व्यक्तिगत क्लिनिक थी अतः मरीज़ों की आवाजाही न के बराबर थी । खाली बैठे बैठे उस लड़के की गतिविधियों को देखते हुए मेरा कुछ समय कट जाता था तथा कुछ मन बहल जाता था । पर उसका ये रोज़ का लड्डू पेड़े मिठाई वाला नाश्ता मेरे लिए कौतूहल का विषय था । उसकी देह भाषा या उसके वस्त्रों से भी ऐसा आभास होता था कि कहीं से उसको इतना जेब खर्च तो नहीं ही मिलता हो गा जिससे वो इतना स्वादिष्ट और मंहगा नाश्ता रोज़ रोज़ उड़ा सके । आखिर अपनी हिचक पर विजय पाते हुए एक दिन मैंने उसके ताज़े हरे पत्तल के दोने में भरे नाश्ते की ओर इशारा करते हुए उससे पूंछ ही लिया –
” ये नाश्ता रोज़ रोज़ कहां से लाते हो ? ”
मेरी बात पर अपनी कंचे जैसी आंखों में खुशी भर कर चमकाते और रसगुल्ला चबाते हुए वह मटक कर बोला –
” मैं जब सुबह तैयार हो कर अपने घर से निकलता हूं तो रास्ते मे एक हलवाई की दुकान पड़ती है , जिसके यहां सुबह से ही ताज़ा नाश्ता करने वाले लोगों की भीड़ लगी रहती है , जो खाने के बाद पत्तल , दोने आदि को उसकी दुकान के आस पास फेंक देते हैं , जब मैं उसकी दुकान के सामने से गुज़रता हूं तो वो मुझे बुला कर ज़मीन पर फैले पत्तल आदि उठा कर पास में रखे कनस्तर में डालने के लिये कहता है । फिर मैं वहां फैले सारे पत्तल समेट कर कनस्तर में भर देता हूं और उस काम के बदले में वो मुझे ये चीजें खाने के लिये दे देता है , जिसे ले कर खाते खाते मैं यहां आ जाता हूं ।
उन्हीं दिनों एक करीब 35 वर्षीय महिला भी अपनी तमाम अविशिष्ट तकलीफों का पुलिंदा ले कर मुझे दिखाने आया करती थी । मुझे लगता था कि मेरे इलाज़ से उसे कोई विशेष फायदा नहीं हो रहा था , फिर भी आये दिन वो दिखाने आ जाती थी और कभी कभी कुछ देर खाली पड़ी बेंच पर अतिरिक्त समय गुज़ार कर चली जाती थी । कुछ दिन बाद मैंने देखा कि अक्सर वो रसगुल्ले वाला लड़का और ये मरीज़ा अक्सर एक ही बेंच पर आसपास बैठे होते थे । कभी कभी तो लगता था कि शायद एक दूसरे का खाली बैठ कर कर इंतज़ार कर रहे होते थे और एक दूसरे को देख कर के ही विदा होते थे । एक दिन मैंने देखा कि वो लड़का उस मरीज़ा के पल्लू को अपनी उंगली में बार बार लपेट कर खोल रहा था , फिर कुछ देर उसके पास बैठ कर ऐसे ही उसके पल्लू से खेलने के बाद वो उठ कर चला गया । उस दिन लड़के के जाने के बाद वो मरीज़ा मुझसे बोली –
” डॉ साहब , क्या आप इस लड़के को जानते हैं ”
मैंने कहा –
” नहीं ”
वो बोली –
” यह मेरा लड़का है ”
यह सुन कर स्तब्धता में मेरे मुंह से निकला –
” अरे ! ”
वो बोली –
” जब ये मेरे पेट में था तभी मेरे पति ने मुझे तलाक़ दे दिया था और हमारे यहां के रिवाज़ के मुताबिक इसके जन्म के साथ ही मेरे पेट से निकली इसकी थेड़ी और नाल ( placenta with chord = total productus of conception ) इसके जिस्म से लपेट कर इसे इसके बाप के घर भिजवा दिया गया था , इस तरह से जन्म लेते ही यह मुझसे अलग हो गया था ।
मैं सोचने लगा कैसी विवषता रही हो गी इस निष्ठुर नारी की जिसने ह्रदय पर पत्थर रख कर उस नवजात शिशु को अपने से विलग हो जाने दिया हो गा और उस सर्पणी समान जो अंडे से निकलते ही अपने बच्चों को खा जाती है अपने मात्रधर्म से च्युत हो कर आज वो किस मुंह से उसे अपना बच्चा कह रही है ? क्या विडम्बना है कि सामने पड़ कर भी ये एक दूसरे अनजान बने बैठे रहते हैं ?
मेरे सम्मुख मानो इस युग में कुंती और उसका पुत्र कर्ण पुनर्जन्म ले कर इसी धरा पर निर्वसित , निष्काषित हो कर समाज के नियमों में बंधे , लोकलाज के डर से छद्मावरण में एक दोहरा जीवन दोहरा रहे थे ।
महाभारत काल में कुंती अपने कुंवारे मातृत्त्व से जन्मे नवजात शिशु को टोकरे में धर , धारा में प्रवाहित कर जीवन भर पछताती रही पर मां की ससम्मान हर इक्षापूर्ती करते हुए भी कर्ण कभी कुंती के पास वापिस न लौटा । टूट कर गिरा फूल डाली से फिर कहां दुबारा उस डाली पर जुड़ता है । कृष्ण ने महाभारत में कर्ण को राधेय के नाम से संबोधित किया है क्योंकि सारथी अधिरथ की पत्नी का नाम राधा था जिसने कर्ण को अपना पुत्र मान कर पालन किया था । कर्ण उस युग में अपने बल , बुद्धि और कौशल से महान धनुर्धारी योद्धा , महादानी बना था ।
वर्तमान युग में इस बालक का जन्म एक ऐसे बुनकर समाज में हुआ था जिसमें रेशम की साड़ी बुनने का पीढ़ियों से चला आ रहा हुनर सीखता बचपन नलकी , ताना – बाना और हथकरघों से पटी संकरी गलियों के बीच खेल कर बड़ा होता है । यह सोच कर कि कुछ देर मेरे मेरे संम्पर्क में रह कर इस बालक का कुछ भला हो जाए गा , ये कुछ सीखे गा , कुछ शिक्षा के प्रति प्रेरित होगा मैंने उसे अपना पहला कम्पाउण्डर नियुक्त कर लिया था , पर उसकी सोच कुछ भिन्न थी । विषम परिस्थितियों में जन्म ले कर उपेक्षित किंतु आत्मनिर्भर जीवन जीने की कला में उसे महारथ सिद्ध था , अतः वो कब मेरे पास टिकने वाला था । इसके बाद कुछ दिन तक तो वो अपनी मनमरज़ी के मुताबिक़ मेरी क्लिनिक पर आ कर बैठ जाया करता था । एक दिन वो बिना किसी पूर्व घोषणा के पास के मोहल्लों की उन्हीं हथकरघों वाली संकरी गलियों में हमेशा के लिए खो गया और फिर कभी न लौटा । उसके जाने के कुछ समय बाद मेरा वो स्थान छूटा , शहर बदले और अस्पतालों के बदलने के साथ साथ मेरे व्यवसायिक जीवन काल में न जाने कितने कम्पाउण्डर , कितने वार्ड बॉयज कितनी नर्सिंग स्टाफ आदि बदले – वे आये – गये , मिले और छूट गये पर वो दोने में रसगुल्ले ले कर लड़का कभी न लौटा । अपनी स्मृतियों में मैंने उसे नाम दिया –
।। राधेय ।।

Language: Hindi
1 Like · 2 Comments · 332 Views

You may also like these posts

लोकसभा बसंती चोला,
लोकसभा बसंती चोला,
SPK Sachin Lodhi
दिल तोड़ना ,
दिल तोड़ना ,
Buddha Prakash
F
F
*प्रणय*
महादान
महादान
Dr. Pradeep Kumar Sharma
"परमार्थ"
Dr. Kishan tandon kranti
धमकी तुमने दे डाली
धमकी तुमने दे डाली
Shravan singh
मुज़रिम सी खड़ी बेपनाह प्यार में
मुज़रिम सी खड़ी बेपनाह प्यार में
Er.Navaneet R Shandily
आरजी जिंदगी है ...हिसाब किताब होगा सब आखिरत में......
आरजी जिंदगी है ...हिसाब किताब होगा सब आखिरत में......
shabina. Naaz
एक दिन
एक दिन
हिमांशु Kulshrestha
कौवा (गीतिका)
कौवा (गीतिका)
Ravi Prakash
शिक्षा
शिक्षा
Shashi Mahajan
इंटरनेट
इंटरनेट
Vedha Singh
प्रजातन्त्र आडंबर से नहीं चलता है !
प्रजातन्त्र आडंबर से नहीं चलता है !
DrLakshman Jha Parimal
दुखा कर दिल नहीं भरना कभी खलिहान तुम अपना
दुखा कर दिल नहीं भरना कभी खलिहान तुम अपना
Dr Archana Gupta
4360.*पूर्णिका*
4360.*पूर्णिका*
Dr.Khedu Bharti
दुनिया अब व्यावसायिक हो गई है,रिश्तों में व्यापार का रंग घुल
दुनिया अब व्यावसायिक हो गई है,रिश्तों में व्यापार का रंग घुल
पूर्वार्थ
पूर्ण विराग।
पूर्ण विराग।
लक्ष्मी सिंह
चाँद और अंतरिक्ष यात्री!
चाँद और अंतरिक्ष यात्री!
Pradeep Shoree
रंग दे बसंती चोला
रंग दे बसंती चोला
डिजेन्द्र कुर्रे
Biography Sauhard Shiromani Sant Shri Dr Saurabh
Biography Sauhard Shiromani Sant Shri Dr Saurabh
World News
आबो-हवा बदल रही  है आज शहर में ।
आबो-हवा बदल रही है आज शहर में ।
Prabhu Nath Chaturvedi "कश्यप"
मित्र
मित्र
लक्ष्मी वर्मा प्रतीक्षा
अबकि सावनमे , चले घरक ओर
अबकि सावनमे , चले घरक ओर
श्रीहर्ष आचार्य
कर क्षमा सब भूल मैं छूता चरण
कर क्षमा सब भूल मैं छूता चरण
Basant Bhagawan Roy
लिख दूं
लिख दूं
Vivek saswat Shukla
जीवन भर चलते रहे,
जीवन भर चलते रहे,
sushil sarna
भेदभाव एतना बा...
भेदभाव एतना बा...
आकाश महेशपुरी
आ थू
आ थू
Acharya Rama Nand Mandal
*The Bus Stop*
*The Bus Stop*
Poonam Matia
*
*"कार्तिक मास"*
Shashi kala vyas
Loading...