रात के परिंदे
रात के परिंदे,
प्रियतम को बुला ले।
मिलने को बेचैन बहुत,
कही वह मुझे भुला ना दे।
रात के परिंदे,
मुझे राह दिखा दे।
तेरे प्रेम के लिए तरस रही,
मुझे बावरी बना दे।
रात के परिंदे,
अलख ज्योति जला दें।
प्रियतम के पास खङी,
प्रिय से बङी दूर।
रात के परिंदे,
मौरे नैना मिला दें।