राजा को भावुक नहीं होना चाहिए
रामायण में कई पात्र हैं….
पर दो मुख्य पात्र ये हैं-
कि राम और भरत
सौतेले भाई है,
परंतु दोनों में अगाध प्रेम है ।
भरत भावुक है
और राम संवेदनशील ।
राज्य की कुशलता के लिए
राजा को भावुक नहीं,
संवेदनशील होना चाहिए ।
भावुक व्यक्ति स्वानुभूति को
परानुभूति बनाने में
विश्वास करता है
और वहीं संवेदनशील व्यक्ति
परानुभूति को भी
स्वानुभूति में
बदल डालता है ।