राजनैतिक फायदे
बेहद मजेदार है मजहबी ज़हर
सिर्फ फैलाने पर दिखाता असर
सियासतदान को दिलाता मंज़र
बेगुनाहों पर होता बेवजह क़हर
फैलानेवाले बने धर्म के सिकंदर
बांट के लूटो इस का सार मंतर
झुट और फरेब का खेल सुन्दर
रूढ़ीवादी परम्पराओं का चक्कर
ठगों ने खोला है नफ़रत का दफ़्तर
प्रवचन के नाम पिलाते यह ज़हर
मजहबी टोपी पहना के सिर पर
बाबा-मुल्लाओं का जबानी खंजर
खुब चल रहा है इन दिनों बेहतर
बेहद मजेदार है मजहबी ज़हर
सजन