राखी
रक्षा बंधन का है पवित्र त्योहार
अभिव्यक्ति है, बहनों का प्यार
सजी दुकानें मिठाई से
और स्नेहासिक्त राखी से
प्रत्याशा में सजल नयन
बाट जोह रहीं बहन
सजा कर थाली में अक्षत चंदन
अटूट स्नेह का यह पवित्र बंधन
सावन मास की पूनम तिथि
है पावन अपनी यह रीति
अक्षत चंदन माथे लगा
स्नेह सुधा बरस रहा
कच्चे धागे का यह अटूट डोर
बांध कर कलाई पर
शुभ शुभ कर करती वंदन
अक्षुण्ण हो भाई का जीवन
रक्षा सूत्र के शपथ की रीत निभाई
बांध कर सहोदर अपनी कलाई
बलि,कन्हैया और सीमा पर प्रहरी भाई
प्रेम,विश्वास का पवित्र धागा रहे अनंत अनंत
दीर्घायु,सौभाग्य का आशीर्वचन रहे जीवन पर्यंत