रक्षाबंधन
भाई बहन का रिश्ता अनमोल होता है
रक्षाबंधन का ये त्योहार यही बताता है
भाई बहन का रिश्ता अत्यंत सुकोमल है
रेशम के धागों का ये मजबूत बंधन है
भाई बहन का रिश्ता स्वार्थ रहित है
विश्वास की डोर ही इस रिश्ते की नींव है
भाई बहन का रिश्ता भावनाओं का संगम है
स्नेह बंधन में बांधता ये राखी का पर्व है
भाई बहन का रिश्ता सबसे गहरा होता है
लड़ झगड़ के भी जो रहता एक दूजे के साथ है
भाई बहन का रिश्ता संवेदनाओं का मिश्रण है
रिश्ते की पवित्रता का ये रक्षाबंधन प्रतीक है।
– सुमन मीना (अदिति)