रक्षा बंधन
आता जब सावन का अंतिम सोमवार है।
भाई और बहन का यह राखी त्योहार है।
रक्षा का देता जब भाई वचन है,
धागा नहीं है यह, भाई का प्यार है।
❤️
रक्षाबंधन का यह दिन अलबेला।
दिल में लगता है जैसे खुशियों का मेला।
मौसम सुहाना है और रिमझिम फुहार है।
भाई और बहन का यह राखी त्यौहार है।
❤️
राखी का यह बंधन रानी कर्मावती ने भेजा था।
फौज बहन की रक्षा को हुमायूं ने भेजा था।
भाई बहन का रिश्ता वो भी यादगार है।
भाई और बहन का यह राखी त्यौहार है।
❤️
धानी धानी चुनर धरती खिले यहां फूल हैं।
भाई बहन का रिश्ता,प्रेम अमूल है।
भाई है प्रतीक्षारत, बहन को इंतजार है।
भाई और बहन का यह राखी त्यौहार है।
❤️
आकांक्षा नहीं अपेक्षा है यह, बहनों का भाई से।
प्रेम हमेशा मिले भाई भौजाई से।
प्रेम भावना से ही सारा संसार है।
भाई और बहन का यह राखी त्यौहार है।
❤️
रक्षाबंधन को मेरी शुभकामना स्वीकार करो।
“सगीर” सारी बहनों से ऐसे ही प्यार करो।
भाई की कलाई पर यह असली श्रृंगार है।
भाई और बहन का यह राखी त्यौहार है*