रक्षा बंधन
1
होते हैं परिवार के, बेटा बेटी छोर
बाँधे रखती है उन्हें, रेशम की इक डोर
2
आता सावन मास में, राखी का त्यौहार
सम्बन्धों को सींचकर, बरसाता है प्यार
3
रक्षाबंधन पर्व के, होते रंग अपार
हँसी ठिठोली मित्रता, नोंक-झोंक मनुहार
4
राखी कर में बाँधकर, तिलक लगाये भाल
बहन उतारे आरती, भाई हो खुशहाल
5
आता पूरे साल में, ये केवल इक बार
प्रेम और सौहार्द का, है राखी त्यौहार
20-08-2022
डॉ अर्चना गुप्ता