रक्षाबंधन
रक्षाबंधन
————-
रक्षाबंधन आता है हर वर्ष
श्रावणमास की पूर्णिमा को,
भाई बहन के रिश्तों को नव आयाम देने के लिए,
रक्षा के बंधन को मजबूत करने के लिए,
बहन भाई के पुनर्मिलन का अवसर बनकर
बहन की राखी में बंधकर भाई की
जिम्मेदारियों को और बल देने के लिए
उसे विस्मृत न होने देने के लिए।
रक्षाबंधन बड़ा अनमोल होता है
जाति धर्म के बंधनों से मुक्त
एक भाव भरा अधिकार विश्वास होता है
जिससे बहनों को अपार खुशी मिलती है,
तभी तो वो अपने भाई की कलाई पर
अमिट विश्वास के साथ नेह मिश्रित रक्षासूत्र का
अटूट रक्षा-बंधन अपने भाई की कलाई पर बांधकर
निश्चिंत हो इठलाती, मुस्कुराती है।
सुधीर श्रीवास्तव
गोण्डा उत्तर प्रदेश
© मौलिक स्वरचित