रक्षाबंधन
सावन का महीना आता है संग राखी का त्यौहार लाता है
बहन अपने भाई के लिए राखी रोली चावल और मीठे से थाल सजाती हैं
रेशम की डोर से बंधा है धागा भाई बहन के प्यार का नाता है
बहन रक्षा सूत्र है बांधती संग दुआ है मांगती
भाई रक्षा का वादा है करता है हाथ अपना बहन के सर पर है रखता
आशीर्वाद वह दुआ ना खाली जाती है खुशियों से झोली भर जाती है
बहना भाई की नजर है उतारती ईश्वर से सदा दुआ है मांगती
प्रेम की डोर से यह रिश्ता और भी गहरा होता है
भाई बहन का प्यार ही ऐसा होता है
भाई बहन से खुद कितना ही लड़ लेता है पर उसके खातिर दुनिया से भी लड़ लेता है
खट्टा मीठा प्यारा सा जहरस्टार भाई बहन का रिश्ता होता है
खुशियों से भरा होता यह रक्षाबंधन का त्यौहार यह कितना पावन रिश्ता है
हैप्पी रक्षाबंधन❤
** नीतू गुप्ता