रक्तदान महादान
यह रक्तदान है महादान
जिसने दिया यह रक्तदान ,उसने दिया एक नव जीवन दान
यह ऊंच-नीच ,यह जात पात ,यह रक्त नहीं है देखता
सबके रक्त का रंग ही है लाल, यह रंग रूप ,ना ही कोई स्वार्थ है देखता
यह तो है देता किसी को नवजीवन, यह किसी जान को है बखसता
यह रक्तदान है महादान
जिसने दिया यह रक्तदान, उसने दिया एक नव जीवन दान
पहचाने जो किसी के दर्द को, वही सच्चा इंसान हैं
जो किसी के दर्द में काम आए यह ऐसा रक्तदान है
यह नहीं है काम आसान , पर है यह इंसानियत के नाम
जो करे यह रक्तदान, वह इंसान करता हूं ऊंचा इंसानियत का नाम है
यह रक्तदान है महादान
जिसने दिया है रक्तदान उसने दिया एक नव जीवन दान
व्यर्थ ना जाएगी यह नेकी, किसी के चेहरे पर मुस्कान लाएगी
बचाकर किसी का जीवन, किसी के जीवन में खुशियां लाएगी
किसी के जीने की उम्मीद को, एक नया जीवन दे जाएगी
दीया यह रक्तदान, किसी का जीवन फिर से खुशियों से भर जाएगी
यह रक्तदान है महादान
जिसने दिया यह रक्तदान उसने दिया एक नव जीवन दान
***आओ रक्तदान करें कुछ जीवन में अच्छा काम करें
कभी जीवन में अच्छा काम आएगा कभी तो याद किया जाएगा
नीतू गुप्ता