*रक्तदान महादान (गीत)*
रक्तदान महादान (गीत)
★★★★★★★★★★★★
रक्तदान से प्राण बचे हैं , संकट में इंसान के
[ 1 ]
सब दानों में महादान यह, रक्तदान कहलाता
जिसने रक्त दिया वह जीवन, परम धन्य हो जाता
गूँज रहे हैं गीत धरा पर ,उसके ही यशगान के
( 2 )
अलग-अलग हैं ब्लड-समूह, भीतर से मानव एक है
रक्तदान के लिए चला जो, मकसद उसका नेक है
सौ-सौ अभिनंदन मानवता-हित के इस अभियान के
( 3 )
धन्य- धन्य वह रक्त काम में, जो औरों के आया
धन्य रक्त देने को जिसने , अपना हाथ बढ़ाया
रक्तदान – दाता अधिकारी, वंदन के सम्मान के
रक्तदान से प्राण बचे हैं, संकट में इंसान के
————–
रचयिता: रवि प्रकाश ,बाजार सर्राफा
रामपुर (उत्तर प्रदेश)
मोबाइल 999761 5451