रंगों भरे मौसम में
रंगों भरे मौसम में
प्यार का मौसम भी
प्रीत के रंग भी
एक रंग तेरा भी
एक रंग मेरा भी
कृष्ण की बांसुरी की मधुर धुन की पुकार भी
राधा का असीम भक्ति रस में डूबे प्रेम का श्रृंगार भी
कृष्ण राधा संग गोपियों की रासलीला भी
कलकल बहती यमुना की
नीली धारा का जल भी
कदम्ब का हरे हरे कोमल पत्तों से
लहराता एक पेड़ भी
मीरा के हृदय की गुलाबी
कोमल झिल्ली भी
उसकी अंगुलियों सी कलम का
जादू भी
सूखे पत्तों पर लफ्जों के
मोती बिखेरते उसके जज्बात भी
जमीन पर बिखरे हरे पत्तों के बिछौने पर
नृत्य करता
अनेक या एक प्रेमी युगल का
मोरपंखी की थाप पर
नृत्य करता यौवन भी।
मीनल
सुपुत्री श्री प्रमोद कुमार
इंडियन डाईकास्टिंग इंडस्ट्रीज
सासनी गेट, आगरा रोड
अलीगढ़ (उ.प्र.) – 202001