रंगीन सी जिंदगी
घड़ा बनाकर पटकने से पहले,
उसमें पानी तो भर जाने दो।
इस हसीन जिंदगी के खत्म होने,
से पहले इसमें प्यार का रंग तो चढ़ जाने दो।
बसंत तो आती है रूखे पेड़ों,
पर बहार लेकर।
लेकिन फरवरी तो आता है,
होंठो पर रुका प्यार लेकर।
होली तो आती है,
कपड़े रंगने के लिए।
लेकिन प्यार तो आता है,
इंसानों की जिंदगियां रंगने के लिए।
किसी को प्यार होना ,
एक इतिफाक होता है।
लेकिन उसे ईमानदारी से,
निभाना अपने आप होता है।
प्यार जिंदगी में धागे और,,
मोती जैसा होता है।
प्यार बिना जिंदगी और,
माला बिना गला सुना रह जाता है