योग दिवस
चलो चले मिल कर योग करे
काया को अपनी निरोग करे
नित सूर्य नमस्कार करे हम
प्राणायाम और ध्यान धरे हम
चुस्त , दुरूस्त हो प्रति क्षण
सुखद जीवन का भोग करे
चलो चले मिल कर योग करे
जीवन अखिलेश्वर का वरदान
जिस पर सबको हो अभिमान
जीवन तूलिका में सतरंगी भर
सत्कार्यों में इसका उपयोग करे
चलो चले मिल कर योग करे
ऋषि मुनियों की वाणी को मान
संकट के आभास को हम जान
सहारा बन कर निर्धन जन का
तन मन धन से हम सहयोग करे
चलो चले मिल कर योग करे
यम, नियम के व्रत को अपना
खुशहाली का देखो नव सपना
जीवन रक्षा के मिल कर हम
नित नव सार्थक प्रयोग करे
चलो चले मिल कर योग करे