*योग-दिवस (बाल कविता)*
योग-दिवस (बाल कविता)
भीड़ पार्क में है अब भारी
योग-दिवस की है तैयारी
शिक्षक जी आसन सिखलाते
प्राणायाम महत्व बताते
दुनिया-भर में योग मनेगा
जगतगुरू यों हिंद बनेगा
रचयिता : रवि प्रकाश
बाजार सर्राफा, रामपुर, उत्तर प्रदेश
मोबाइल 99976 15451