ये हरियाली
ये हरियाली, ये हरियाली
मनभावन लगती है प्यारी
पेड़- पौधों पर दिख जाए तो
सदासुहागन लगती सारी
किसानों मे उम्मीद जगाती
खिला हुआ उपवन दिखलाती
बारिश मे आँखों पर छाती
गर्मी मे ओझल हो जाती
देश ध्वजा का रंग सजाती
उन्नत फसल का रूप बनाती
हवा को आकर्षित कर जाती
सब रंगो मे अलग दिखे जो
है हरियाली, ये हरियाली।