ये देश हमारा है , ये देश तुम्हारा है !
”ये कैसा विरोध है ”
ये देश तुम्हारा है , ये देश तुम्हारा है ।
ये देश हमे अपनी जान से प्यारा है ।
देश को फूलो से हमने भी सजाया है ।
देश को फूलो से तुमने भी सजाया है ।
देश की माटी को हमने माथे पर लगाया है।
देश की माटी पर तुमने भी सिर झूकाया है।
फिर कैसा आज ये नफरत का जहर निकल रहा है ।
मेरे देश जल रहा है , तेरा देश जल रहा है ।
अमन शांति की बाते हम दुनिया को बताते है ।
त्योहार हजारो होतेे है मिलकर मनाते है ।
नफरत फैलाने वालों को मिलकर सबक सीखते है ।
हम सब भाई भाई है मिलकर दुनिया को बताते है ।
फिर कैसा आज ये मजहब पर विवाद क्यो पनप रहा है ।
मेरा देश जल रहा है , तेरा देश जल रहा है ।
ये देश तुम्हारी विरासत है , ये देश हमारी विरासत है ।
तुम्हे कानून से नफरत है , या देश से नफरत है ।
हमे भड़काने की सीमा पर दुश्मन की हिमाकत है ।
हमे आपस में लड़ाने की ये राजनीतिक सियासत है ।
जो फेंके पत्थर तुमने वो तुम पर ही तो उछाल रहा है ।
मेरा देश जल रहा है , तेरा देश जल रहा है ।
ये देश तुम्हारा घर , घर में आग लगाना अच्छा है क्या ।
अफवाहों को पहचानो इसमें झुठ क्या है सच्चा है क्या ।
अपने लोगो से लड़ना उनको छति पहुचाना अच्छा है क्या ।
तुम पत्थर मार रहे हो पहचानो घायल कोई अपना है क्या ।
देश हमारा हमेशा धर्म निरपेक्ष रहा है ।
मेरा देश जल रहा है । तेरा देश जल रहा है ।
#विकास_सैनी
@सर्वाधिकार_सुरक्षित