या तो मोहब्बत हो जाए या युद्ध
मोहब्बत और युद्ध में मैंने समानता देखी है
जब खत्म होती है तो ख़ामोशी होती हैं
मोहब्बत और युद्ध तब होती हैं
जब खामोशी में आग दहकती है
मोहब्बत आसान है अगर शर्ते मजबूरीया खत्म हो जाये
युद्ध आसान है अगर युद्ध हो जाये
मौत आसान है अगर घाव मे घाव लग जाये
मौत और भी आसान है अगर मोहब्बत हो जाये
इससे आसान तरीका ये हे कि
जी रहें हैं और जीने की अवधि बढ़ जाये
ग़ालिब भी कहते इससे अच्छा मौत आ जाये
यूं मरने से अच्छा मेरी मौत खामोश हो जाये
या तो मोहब्बत हो जाये या युद्ध हो जाये।