यारो! शायरी ने शुगर बढ़ा दी मेरी,
यारो! शायरी ने शुगर बढ़ा दी मेरी,
जब देखो, टेबल कुर्सी पे मिला करता हूँ।
डाक्टर कहते हैं, उम्र ढलने लगी मेरी,
मैं, जब देखो माशूक़ पे लिखा करता हूँ।
और तो और, अदालती दौड़-भाग में भी,
सड़क किनारे, मिसरा पूरा किया करता हूँ।
और सुनो, दिन भर ‘मे लॉर्ड’-‘मे लॉर्ड’,
रातभर सिस्टम को गाली दिया करता हूँ।
शुक्रिया, ३६५ दिन पढ़ते हो तुम मुझे,
मैं भी, ३६५ दिन दुआएं किया करता हूँ।
-श्रीधर/३१.१२.२०२४/९.२१