यार!सभी अब बदल गए
यार!सभी बदल गए
कंधे पर हाथ नहीं रखते अब
मुंहफट सी बात नहीं रखते अब
मिलते हैं अब बड़े सलीके से
मुश्किल की काट नहीं रखते अब
जो कल तक कदम मिलाते थे
वह रस्ते कब का बदल गए
जो कहते थे हम जय और वीरू हैं
वह यार!सभी अब बदल गए
डेस्क पर नाम मेरा लिखते थे
मेरे लिए जो कभी पीटते थे
जो लड़ जाते थे मेरी खातिर
हर फोटो में मेरे दिखते थे
मेरे ही शहर के बाशिन्दे वह
भूल अब मेरा सकल गए
यार!सभी अब बदल गए।