याद मत करना
भुलाना है भुला देना मुझे अब याद मत करना
कभी भी रब के आगे अब मेरी फरियाद मत करना
वो हंसना मुस्कुराना और पिलाना जाम नजरों से
हिलाकर हांथ धीरे से बुलाना याद मत करना
दरवाज़े से छुपकर वो खड़े होना बहाने से
चिलमन का उठाना और गिराना याद मत करना
बचकर सबकी नज़रों से बैठ करके बगीचे में
हमारे दरमियां गुज़रा तकल्लुम याद मत करना
वो नग्मे प्यार के हमने जो गाये थे भरी महफिल
तरन्नुम और तबस्सुम वो हमारा याद मत करना
ये माना के रईसी अब तुमारी है पता सबको
मुफ़लिसी में गले लगना हमारा याद मत करना
जिसे सुनकर सुर्ख़ होते ग़ुल-ए-रुख़सार थे तेरे
भूल जाना वो मेराअब तख़ल्लुस याद मत करना
भुलाना है भुला देना मुझे अब याद मत करना
कभी भी रब के आगे अब मेरी फरियाद मत करना
भुलाना है भुला देना मुझे अब याद मत करना
भुला देना भुला देना मुझे अब याद मत करना
अशोक मिश्र